Top 5 Document Scanner Apps For Android, दोस्तों जिस तरह से आज हम Smartphone के ऊपर निर्भर होते जा रहे हैं उसी तरह से हमारी सारे काम लगभग हमारे Smartphone पर आसानी से होते जा रहे हैं। आपने देखा होगा पहले हम Smartphone पर या फिर हमारे फोन पर सिर्फ किसी को फोन कर पाते थे या किसी को मैसेज कर पाते थे लेकिन जैसे-जैसे हमारे सामने नए-नए मोबाइल फोन आते गए उनमें नई-नई सेवाएं जुड़ती गई। सबसे पहले तो हमारे मोबाइल में Camera, Video Player, Games इत्यादि बहुत सारी चीजें आती हैं, उसी के साथ-साथ बहुत सारे Online Apps आते गए उनमें हमारे बहुत सर काम बहुत आसानी से हो जाते हैं इसी तरह हमारे Smartphone पर हम हमारे Documents को एक Professional Scanner की तरह अपने मोबाइल से भी बहुत ही अच्छी गुणवत्ता वाले स्कैन कर सकते हैं । आपने देखा होगा आजकल जितने भी ऑफिस है उनमें एक ऐप बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ था और वह था CamScanner । लेकिन जब से भारत सरकार ने बहुत सारे चाइनीज एप्स को प्रतिबंधित करना सुरु कर दिया उसने इस प्रसिद्ध मोबाइल स्केनर को भी प्रतिबंधित कर दिया गया। लेकिन आज हम आपको और भी इसी तरह के एप्स के बाहर में बताएंगे जो कि Google Play Store पर बहुत ही आसानी से आपको मिल जाएगी और उसको Download कर आप अपने Documents को बहुत ही अच्छे क्वालिटी में Scan कर सकते हैं।
![]() |
Top 5 Document Scanner Apps For Android |
Document Scanner Apps क्या होते हैं ?
CamScanner -Phone PDF Creator
यह एक बहुत ही अच्छे क्वालिटी की Documents Scanner Apps है, इसकी मदद से आप बहुत ही अच्छे क्वालिटी में अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं । इस की मदद से आप अपने डॉक्युमेंट्स, फोटो, किताब या फिर अन्य कोई भी चीज को आसानी से स्कैन कर सकते हैं । इस ऐप में आप पूरा का पूरा किताब को भी बहुत ही अच्छा क्वालिटी में स्कैन कर सकते हैं और उसके बाद उसको Pdf में Save करके आप किसी को भी WhatsApp, ईमेल या फिर Google Drive पर आसानी से भेज सकते हैं । आप जब आपके डॉक्युमेंट्स को स्कैन करेंगे तो यह एप्प उन सभी पेज को बहुत ही आसान तरीके से और बहुत ही अच्छे क्वालिटी में आपको स्कैन करके देगी । अगर आप चाहते हैं कि मेनुअल तरीके से अपने पेज को काट छांट करें तो वह सुविधा भी आपको देती है हालांकि जब से भारत सरकार ने बहुत सारे चाइनीज एप्स को प्रतिबंधित करना शुरु कर दिया है । उसी समय इसे को भी भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है आप इस Apps को Google Play Store से Download कर सकते हैं।Feature Highlights :-
- No subscription charges - unlimited scans, shares and document creation, absolutely free!
- Choose documents from your gallery or scan/click photos from camera.
- Works completely offline - no online servers.
Convert multiple images into single PDF.
- Maintains file history.
- Open the PDF with any PDF viewer.
- Enhance the visibility of your documents after scanning using built in effects
- Easily share your PDF file via email.
- Saves your document in process, so you can start over from where you left.
Adobe Scan PDF Scanner with OCR, PDF Creator
Feature Highlights :-
- Scan anything with precision with this mobile PDF scanner app. Advanced image technology automatically detects your documents for borders, sharpens scanned content, and recognizes text (OCR).
- Touch up photo scans and documents from your camera roll. Whether it’s a PDF or photo, you can preview, reorder, crop, rotate and adjust color.
- Turn your photo scan into a high-quality Adobe PDF document that unlocks content through automated text recognition (OCR). You can reuse content after scanning PDF documents thanks to OCR. Using it as a book scanner can digitize bulk pages, fast!
Document Scanner - (Made in India) PDF Creator
भारत सरकार द्वारा जब चीन की कुछ एप्लिकेशंस को प्रतिबंध कर दिया गया तब भारत सरकार में CamScanner App को भी प्रतिबंधित कर दिया जिस वजह से लोगों को CamScanner App की कमी महसूस होने लगी उस समय बहुत सारे भारतीय एप्स Google Play Store पर उनकी जगह लेने के लिए अपलोड की गई। उन्हीं में से यह ऐप भी अपलोड की गई थी इस ऐप में आपको CamScanner App में जो भी सुविधाएं मिलती थी। वह आपको इस ऐप में सभी सुविधाएं बिल्कुल फ्री में मिल जाती है और आप अपने डॉक्यूमेंट, फोटो और अपने दस्तावेजों को बहुत ही अच्छी क्वालिटी में आसानी से स्कैन कर सकते हैं। स्कैन करने के बाद आपके फोटो और डॉक्यूमेंट कि क्वालिटी ही अपने आप अच्छी हो जाती है और आपको एक प्रोफेशनल स्कैनर कि तरह क्वालिटी में डॉक्यूमेंट मिलती है । हालांकि कुछ ऐसी सर्विसेस है जिनके लिए आपको इस में भी कुछ रकम चुकानी होगी। परंतु अधिकतर सर्विस बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है आप इस App को Google Play Store से बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप का उपयोग आसानी से बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।Feature Highlights :-
- Scan your document.
- Enhance the scan quality automatically/Manually.
- Enhancement includes smart cropping and many more.
- Optimize your PDF into modes like B/W, Lighten, Color and dark.
- Turn scans into clear and and sharp PDF.
- Arrange your doc in folder and sub folders.
- Share PDF/JPEG files.
- Print and fax the scanned doc directly from the app.
- Upload doc’s to the cloud like Google Drive, Dropbox etc.
- Scan QR Code/Bar-code.
- Create QR Code.
- Share scanned QR Code.
- Turns your old documents into a clear and sharp one by removing the noise.
- Can create PDF in different sizes from A1 to A-6 and like Postcard, letter ,Note etc.
PhotoScan by Google Photos
गूगल स्कैन google के द्वारा बनाया गया हे कि स्कैनर ऐप है जो आपके फोटो और आपके डाक्यूमेंट्स को बहुत ही अच्छी तरीके से स्कैन करके आपको एक अच्छे क्वालिटी की स्कैनिंग की गई डॉक्युमेंट्स को बहुत ही अच्छी क्वालिटी में आपको उपलब्ध कराती है। यहां से स्कैन किए गए फोटो और आपके दस्तावेजों की क्वालिटी को यह एप्प ऑटोमेटिकली अच्छा करके आपको एक अच्छी क्वालिटी की रिजल्ट देती है हालांकि यह ऐप स्पेशली सिर्फ फोटो को स्कैन करने के लिए बनाई गई है। परंतु आप इससे से अपने डॉक्यूमेंट को भी आसानी से स्कैन करके अपने मोबाइल या फिर Google Drive, Google Photos या ईमेल मैं आसानी से pdf या फिर इमेज फाइल में आसानी से भेज सकते हैं। अपने डॉक्यूमेंट या फोटो को हमेशा के लिए संजोकर रख सकते हैं इसे को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी खर्चा नहीं करना पड़ेगा यह है आपको Google Play Store में आसानी से मिल जाएगा आप वहां से इस ऐप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।Feature Highlights :-
- Get glare-free scans with an easy step-by-step capture flow
- Automatic cropping based on edge detection
Straight, rectangular scans with perspective correction
Smart rotation, so your photos stay right-side-up no matter which way you scan them
Microsoft Office Lens PDF Scanner
Microsoft Office Lens PDF Scanner माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाई गई एक स्कैनर ऐप है, इस ऐप की मदद से आप अपने डाक्यूमेंट्स और फोटो को आसानी से बहुत ही अच्छी क्वालिटी में स्कैन कर सकते हैं । इस ऐप को यूज करने के लिए आपको बहुत ही आसान तरीकों का इस्तेमाल करना होगा यह एक आप के डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके ऑटोमेटिकली अच्छी क्वालिटी में बना देती है और आपको एक प्रोफेशनल स्कैनर एप में जिस तरह का स्कैन किया गया क्वालिटी मिलता है । वही आपको इस ऐप से स्कैन किए गए डाक्यूमेंट्स में भी मिलता है इस ऐप में बहुत सारे ऐसे सर्विसेस हैं जो आपको बिल्कुल फ्री में मिलते हैं , परंतु कुछ ऐसी सर्विसेस है जिसके लिए आपको कुछ खर्चा करना पड़ेगा परंतु अधिकतर सेवाएं इस ऐप पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।Feature Highlights :-
- Increase productivity in your business by using Office Lens to capture and share ideas.
- Capture the whiteboard at the end of the meeting and keep those action items on track. Share OneNote meeting notes with your co-workers.
- Keep your business networking contacts handy. Scan business cards, and save the information to your contact list and OneNote.
- This works best with English, German, Spanish and Simplified Chinese. More languages coming soon.
- Scan printed documents and save them in Word and OneNote so you can edit and annotate them later.
- Never lose another receipt. Scan them into OneNote and use its powerful search to find them quickly.